बाइक

Bajaj ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च की CT 110, जानें क्या है नया

bajaj ct110 बाइक की मार्केट में दस्तक
सस्ती कीमत में मिलेगें शानदार फीचर्स
लंबे समय से हो रहा था इंतजार

Jul 11, 2019 / 11:44 am

Pragati Bajpai

Bajaj ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च की CT 110, जानें क्या है नया

नई दिल्ली: Bajaj Auto लंबे समय से अपनी पापुलर बाइक bajaj CT110 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। फाइनली कंपनी ने New bajaj CT110 बाइक को 37, 997 रुपये की शरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। bajaj ct110 को किक और इलेक्ट्रॉनिक 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने किक स्टार्ट की कीमत 37,997 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत को 44,352 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है। नई बजाज सीटी 110 ( bajaj CT110 ) नए ग्राफिक्स कलर में बेहद अट्रैक्टिव नजर आती है।

Ertiga से अलग होगी Maruti की नई प्रीमियम mpv, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

इंजन- सीटी 110 ( bajaj CT110 ) में 115 सीसी का एयर कूल्ड सिंगर सिलेंडर इंजन को शामिल किया है। यह इंजन बजाज के प्लेटिना में पहले से मौजूद है। इस इंजन की क्षमता 7,000 आरपीएम पर 8.6बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की है। यह 4 स्पीड गियर बॉक्स यूनिट से संचालित होता है।

मात्र 3900 रूपए में घर ले जाएं TVS Jupiter, यहां पढ़ें पूरा ऑफर

लुक्स और डिजाइन- बजाज सीटी110 को मैट ओलिव ग्रीन, ग्लॉस एबनी ब्लैक व ग्लॉस फ्लेम रेड जैसे तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। इस बाइक में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। मोटरसाइकिल के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क व व्हील को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा इसमें रबर टैंक पैड भी दिया गया है। कंपनी ने इसके सीटों की कुशनिंग शानदार तरीके से की है, जो इसपर बैठने पर आरामदायक अहसास देता है। इसके सतह बड़े क्रैश गार्ड, रबर मिरर कवर व बेहतरीन क्वालिटी की टायर लगायी गयी है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक दिया गया है।

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

Hindi News / Automobile / Bike / Bajaj ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च की CT 110, जानें क्या है नया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.