बाइक

नए सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई BAJAJ की ये Bike, 1 लीटर में देगी 76.3 km माइलेज

बजाज ने प्लेटिना 110 सीबीएस ( Platina 110 CBS ) को हाल ही में लॉन्च किया था और उसके बाद बजाज डिस्कवर 110 ( Bajaj Discover 110 ) में ये सेफ्टी फीचर दिया है।

Feb 23, 2019 / 02:30 pm

Sajan Chauhan

नए सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई BAJAJ की ये Bike, 1 लीटर में देगी 76.3 km माइलेज

भारत सरकार ने अप्रैल से सभी 125 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों में सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए ABS लगाना लागू कर दिया है, जिसको देखते हुए सभी कंपनियां ऐसे वाहनों में एबीएस सिस्टम दे रही है और अब कंपनी ने 125 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स में सीबीएस देना भी शुरू कर दिया है। बजाज ने प्लेटिना 110 सीबीएस ( Platina 110 CBS ) को हाल ही में लॉन्च किया था और उसके बाद बजाज डिस्कवर 110 ( Bajaj Discover 110 ) में ये सेफ्टी फीचर लैस किया है।

सीबीएस क्या होता है…
कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम CBS यानि कि फीचर रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक एक्शन का डिस्ट्रिब्यूशन होता है। फिलहाल बजाज की आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्कवर 110 सीबीएस को अभी अपडेट नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक में मैकेनिकली कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस सीबीएस वाली बजाज डिस्कवर की डिलिवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज डिस्कवर 110 में 115.45 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7,000 आरपीएम पर 8.6 एचवी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

इन बाइक्स से है मुकाबला
भारत में बजाज डिस्कवर 110 सीबीएस ( Bajaj Discover 110 CBS ) का मुकाबला टीवीएस विक्टर 110 ड्रम, ( TVS Victor 110 Drum ), होंडा सीडी 110 ड्रीम सीबीएस डीएलएक्स ( Honda CD110 Dream CBS DLX ) और हीरो पैशन प्रो 110 ड्रम ( Hero Passion Pro 110 Drum ) जैसी बाइक्स से हो सकता है। भारत सरकार ने सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार, 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी और उससे अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों में एबीएस अनिवार्य किया हुआ है। अब 125 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स में सीबीएस होना भी जरूरी होगा।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो बजाज डिस्कवर 110 सीबीएस ( Bajaj Discover 110 CBS ) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 53,273 रुपये तय की गई है जो कि बिना सीबीए वेरिएंट से लगभग 563 रुपये अधिक है।

Hindi News / Automobile / Bike / नए सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई BAJAJ की ये Bike, 1 लीटर में देगी 76.3 km माइलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.