बाइक

बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, 1 लीटर में चलेगी 23 किमी

बेहद पापुलर हैं केटीएम बाइक्स
कंपनी ने दिखाई आने वाली बाइक की झलक
माइलेज भी मिलेगा शानदार

Apr 25, 2019 / 01:16 pm

Pragati Bajpai

बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, 1 लीटर में चलेगी 23 किमी

नई दिल्ली : KTM Duke 790 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था फाइनली बजाज ऑटो ने इस बाइक की पहली झलक दिखाई है। फिलहाल इस बाइक की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में अभी तक कोई डीटेल नहीं मिली है लेकिन इस बाइक के फीचर्स और पॉवर के बारे में कई सारी जानकारियां मिली हैं।

गर्मी में होगा कश्मीर की ठंड का अहसास, बस कार में लगाए 350 रुपए की ये डिवाइस

लुक्स और फीचर्स-

बाइक की अट्रैक्टिव पेंट स्कीम्स, नेकेड बॉडी और शार्प फीचर्स इसे काफी राइडर्स की नजर में काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। इंजन की बात करें तो केटीएम ड्यूक 790 ( KTM Duke 790 ) में 799cc लिक्विड कूल पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp पावर और 87Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में क्विक शिफ्टर दिया गया है जिससे बिना क्लच के गियर शिफ्ट किया जा सकता है। 14 लीटर फ्यूल टंकी वाली इस बाइक के माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि बाइक 1 लीटर में 23 किमी चल सकती है।


धाकड़ इंजन और लुक्स के साथ तहलका मचाएगी Maruti Alto 800, सस्ती कीमत में मिलेगा महंगी कार का मजा

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक में फ्रंट में 300mm disc और 240mm सिंगल disc ब्रेक रियर में दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में स्टैंडर्ड 9MP ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है जिसे सुपरमोटो राइड मोड के दौरान रियर व्हील के लिए टर्न ऑफ किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, 1 लीटर में चलेगी 23 किमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.