कंपनी इन स्कूटर्स को बिना किसी डीलरशिप्स के जरिए बेच रही है यानी कि अगर किसी को ये स्कूटर खरीदना है तो कंपनी उसके घर ही इस स्कूटर को टेस्ट राइड के लिए लाएगी। इसके साथ स्कूटर को अपने घर पर ही खरीद सकते हैं। सर्विस के लिए भी कंपनी घर बैठे ही सुविधा उपलब्ध करवाएगी। कंपनी पर की साइट पर जाकर आप इन सभी सुविधाओं की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
पावर और स्पेसिफिकेशन
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xero में 250डब्ल्यू इलेक्ट्रिक बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए 48वी लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 70 किमी तक चल सकता है। Xero+ में 800डब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए ड्यूल लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। ये स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 110 किमी तक चल सकता है। ये मॉडल परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है। इन दोनों स्कूटर्स को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xero में 250डब्ल्यू इलेक्ट्रिक बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए 48वी लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 70 किमी तक चल सकता है। Xero+ में 800डब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए ड्यूल लिथियम आयन बैटरी मौजूद है। ये स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 110 किमी तक चल सकता है। ये मॉडल परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है। इन दोनों स्कूटर्स को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
ये भी पढ़ें- यहां आधे दामों में मिल रही हैं Scorpio, Swift और i20 जैसी शानदार कारें इन दोनों स्कूटर्स को एक ही प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में सिंगल स्प्रिंग टाइप सस्पेंशन है। फ्रंट व्हील में पावर ब्रेक, रियर व्हील में ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, थ्री राइडिंग मोड्स, पैनल गार्ड्स, सेफ्टी पार्किंग ब्रेक, मोबाइल फोन चार्जर स्लॉट, टॉप बॉक्स और एलईडी इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल अवान मोटर्स पुणे में काम कर रही है, लेकिन इस साल के आखिर तक देश के बहुत से हिस्सों तक कंपनी का विस्तार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Swift से भी सस्ती होगी Hyundai की ये नई कार, फीचर्स में BMW को भी देगी टक्कर कीमत
कीमत की बात की जाए तो Xero की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55,000 रुपये और Xero+ की एक्स शोरूम 85,000 कीमत रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो Xero की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55,000 रुपये और Xero+ की एक्स शोरूम 85,000 कीमत रुपये है।
प्रदूषण में राहत देने के लिए अवान मोटर्स (Avan Motors) ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Xero और Xero+ लॉन्च कर दिए हैं, इनको चलाना बहुत किफायती साबित होगा।