नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2016 के पहले दिन होंडा ने नई बाइक NAVI पेश की। यह बेहद खास मॉडल एक क्रॉसओवर बाइक है, जिसे जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे अपने पसंदीदा कलर और डिजाइन में डेवलप करवा सकेंगे। होंडा ने बताया कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी इस साल अप्रेल में इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी।
यह हैं फीचर्स
बाइक का नाम – NAVI
कीमत – 39500 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली)
इंजन – एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन
सिलेंडर कैपेस्टिी – 109.19 सीसी
टार्क – 8.96 एनएम
ट्रांसमिशन – ऑटोमेटिक – वी मेटिक
स्टार्टिंग मेथड – सेलफ एंड किक
व्हीलबेस – 1286 एमएम
सस्पेंशन – फ्रंट – टेलिस्कोपिक, रियर – स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
टायर्स – ट्यूबलेस
बैट्री – 12वी, 3एएच-एमएफ
फ्यूल टैंक कैपेसिटी – 3.8 लीटर
Hindi News / Automobile / Bike / ऑटो एक्सपो 2016 : होंडा ने उतारी नई बाइक, बदल जाएगी स्कूटर में