इस कंपनी ने Dog Mode के साथ पेश की कार, अब नही होगी दम घुटने से मौत
दरअसल 125-150 सीसी सेगमेंट में काफी स्पेस है और यह सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। यही वजह है कि कंपनी अब इस सेगमेंट को कैश कराना चाह रही है। अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक इस सेगमेंट में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बाइक का माइलेज बढ़ाने के अचूक तरीके, हर महीने होगी हजारों की बचत
Tuono 150 से इंस्पायर होगी नई बाइक-
अप्रीलिया अपनी पहली प्रीमियम 150सीसी की मोटरसाइकिल अगले 12 से 15 महीने में यानी अगले साल मई तक लॉन्च कर सकती है। यह बाइक Aprilia RS 150 और Tuono 150 कांसेप्ट पर बेस्ड होगी। कंपनी की नई बाइक्स की टक्कर यामाहा, केटीएम और टीवीएस से होगी। इसकी शुरूआती कीमत 80 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए तक होगी।