कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत ?
कुछ समय पहले ही होंडा के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक, अत्सुशी ओगाटा ने इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी एक सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल की कीमत 70 हजार रुपये से भी कम हो सकती है। वैसे इस समय होंडा के पास 125 Shine बाइक उपलब्ध है जोकि अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग है।
यह भी पढ़ें: 27km की माइलेज देने वाली Toyota की इस CNG कार की कीमत का हुआ ऐलान
इंजन और माइलेज
बात इंजन की कुछ रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिली है कि होंडा अपनी नई बाइक में 110cc का इंजन दे सकती है, यही इंजन इस समय कंपनी की CD 110 ड्रीम और Livo को पावर देता है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm की टार्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में लगने के बाद यह इजन कम पावर जनरेट कर सकता है लेकिन इसकी माइलेज में जरूर इजाफा देखा जा सकता है। लेकिन खबर यह भी आ रही है कि कंपनी नए मॉडल में एक नया 100cc इंजन भी शामिल कर सकती है।