बाइक

ये हैं भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक्स, पावरफुल इंजन लेकिन मेंटेनेंस है कम

Most cheapest 125cc motorbikes: यहां हम जिन 125cc बाइक्स के बारे में बात कर रहे हैं उनमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ दमदार इंजन तो मिलेगा ही साथ ही डिजाइन के मामले में भी आपको पसंद आ सकती हैं। इतना ही नहीं इनका रखरखाव भी काफी किफायती है।

May 12, 2023 / 04:19 pm

Bani Kalra

Cheapest 125cc Motorbikes: 125cc बाइक सेगमेंट में इस समय कई मॉडल आ चुके हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें आपको पावर के साथ माइलेज का कॉम्बो मिलता है। Low और हाई बजट में आपको बाइक्स आसानी से मिल जायेंगी। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो यहां हम आपके लिए कुछ किफायती मॉडल लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यहां हम जिन 125cc बाइक्स के बारे में बात कर रहे हैं उनमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ दमदार इंजन तो मिलेगा ही साथ ही डिजाइन के मामले में भी आपको पसंद आ सकती हैं। इतना ही नहीं इनका रखरखाव भी काफी किफायती है। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में …



Bajaj CT 125X:

बजाज ऑटो की Bajaj CT 125X एक किफायती 125cc बाइक है, जोकि अपने बेसिक डिजाइन लेकिन सॉलिड बॉडी की वजह से यह डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसकी सीट फ्लैट है जिसका मतलब यह हुआ कि आप इसे रोजाना लंबी दूरी पर ले जा सकते हैं। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल गैस-चार्ज्ड रियर स्प्रिंग्स के साथ आने वाली इस सस्ते बाइक में कंपनी ने 240mm का फ्रंट Disc और 130mm रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है।

इस बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स के अलावा सिंपल रखने की कोशिश की गई है। इस बाइक की कीमत 72 हजार से शुरू होती है।




Hero Super Splendor:

Hero Super Splendor अपने सेगमेंट की सिंपल डिजाइन वाली बाइक है जोकि डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन की गई है। इस बाइक में 124.7ccका सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 10.7bhp और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं।

इस बाइक के फ्रंट टायर में 240mm Disc और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें Analog और डिजिटल मीटर कंसोल दिया है। अगर आप आपके साइड स्टैंड पर बाइक को पार्क किया है तो यह स्टार्ट नहीं होग । बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 83 हजार रुपये से शुरू होती है।



Honda Shine:

होंडा की शाइन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक इसमें शाइन में BS6 में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है। इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है।

बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल है। Shine की कीमत 78 हजार रुपये से शुरू होती है।


 

Hindi News / Automobile / Bike / ये हैं भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक्स, पावरफुल इंजन लेकिन मेंटेनेंस है कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.