मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे रॉबर्ट वाड्रा चलाते है 16 लाख की बाइक, गैराज में लगी है कारों की लाइन
बात करते हैं स्टाइलिंग की तो इस स्कूटर की डिजाइन में हल्का सा बदलाव किया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट और नई सीट डिजाइन है। स्कूटर के अंडरसीटर स्टोरेज में दो ओपन-फेस हेलमेट (सामने से खुले हुए) आसानी से रखे जा सकते हैं। इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। ब्लूटूथ के माध्यम से इस स्कूटर को स्मार्टफोन सो कनेक्ट किया जा सकता है।
Mahindra XUV300 के 5 फीचर्स जो XUV500 में भी नहीं मिलते
इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका बाइक फाइंडर ऐप है, जिसकी मदद से भीड़भाड़ वाली पार्किंग में भी इस स्कूटर को आसानी से ढूंढा जा सकता है।
पॉवर की बात करें तो नए वेस्पा स्कूटर में 278 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 23.8 bhp का पावर और 26 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बुलेट में 346cc का इंजन है, जो 19.8 bhp का पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। माइलेज के बारे में कंपनी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन दावा है कि ये पहले से बेहतर होगा। स्कूटर में स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
santro के बाद Honda की ये शानदार कार करेगी वापसी, 1 लीटर में चलती है 27 किलोमीटर
कीमत- फिलहाल भारत में ये स्कूटर कब लॉन्च होगा नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस स्कूटर की कीमत भारत में लॉन्च होने पर 4-5 लाख के बीच होगी।