हीरो मोटोकॉर्प की 3 बाइक्स
शानदार हैं 200cc वाली बाइक्स
•May 07, 2019 / 01:12 pm•
Pragati Bajpai
Hero Xpluse 200T- इसे इंडिया की सस्ती टूरिंग बाइक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 200 सीसी सिंगल-सिलिंडर वाली इस बाइक में 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 18.4 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर दिए हैं। इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी । वहीं कंफर्टेबल राइड के लिए इसके फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। जबकि रियर में 7 स्टेप राइडर-अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग की सुविधा मिलेगी।
Hero Xpulse 200- कीमत 97,000 रुपये 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जोकि 18.4 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क देता है। एंटी लॉक ब्रेकिंग ( abs) से लैस इस बाइक को भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक कहा जा सकती है।
hero xtreme 200s- कीमत 98,500 रुपये फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। बाइक में 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 18bhp की पावर और17.1 Nm का टॉर्क देता है। देखेने में ये बाइक काफी अग्रेसिव दिखती है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / धांसू फीचर्स से लैस हैं hero की 200cc की ये बाइक्स, कीमत 1 लाख से कम