इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार शाम तक कार्यालय समय में आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा पहले शो के लिए आए आवेदनों को भी प्रतियोगिताओं के लिए लिया जाएगा। इनके अलावा अब नए प्रतिभागी भी इन प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा ऊंट उत्सव में प्रतियोगिता की जगह शो के आयोजन को लेकर 4 जनवरी को ‘ऊंटउत्सव: इस बार नहीं होगी मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता’ शीर्षक खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद रोबिलों और लोक कलाकारों की ओर से 7 जनवरी को पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए प्रदर्शन किया गया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद पर्यटन विभाग ने अपने पुराने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए एक बार फिर प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है।