
ऐसा क्या किया कांग्रेस पर्यवेक्षक रंजीत रंजन ने कि एक-दूसरे का मुंह ताक रहे कांग्रेसी
बीकानेर. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और टिकट तय करने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में जिले की सातों सीटों पर फीडबैक लेने पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पार्टी ने दो रिपोर्ट बना ली है। 25 पर्यवेक्षक अब प्रदेश में है, जो तीसरी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी टिकटार्थियों के नामों को अंतिम रूप देगी। उनसे सवाल पूछा गया कि बीकानेर जिले में पिछले 50 साल में महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया, महिला आरक्षण की पैरवी करने वाली कांग्रेस क्या अब मौका देगी। इसके जवाब में सांसद रंजीत ने कहा कि यहां महिला के लिए संभावना देखने भी आई हूं।
जबरदस्त गोपनीयता बरती
यहां राजविलास कॉलोनी के एक होटल में पर्यवेक्षक रंजीत ने दिनभर पार्टी की टिकट के दावेदारों से वन टू वन फीडबैक लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष तक को साथ नहीं रखा। सूत्रों के मुताबिक बीकानेर पूर्व में पार्टी का प्रत्याशी तय करने के लिए ज्यादा होमवर्क किया गया। इसके साथ ही लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर पूर्व व पश्चिम सीट से पार्टी टिकट के दावेदार मिलने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में रंजीत रंजन ने कहा कि टिकटों की सूची कब तक आएगी, यह बताना स्क्रीनिंग कमेटी का काम है। वह बस इतना कह सकती हैं कि जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी।
बेबाक राय रखी
प्रदेश में चुनावी माहौल पर रंजीत ने कहा कि लोगों को कांग्रेस सरकार की योजनाएं पसंद आई हैं। यहां एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार का रिवाज रहा है। लेकिन इस बार पांच साल रही कांग्रेस सरकार को बदलने जैसा कोई नहीं बोल रहा। लोग यह भी नहीं बोल रहे कि बीजेपी के चांस हैं। सांसद और पर्यवेक्षक रंजीत रंजन से वीरेन्द्र बेनीवाल, मंगलाराम गोदारा, सुनीता गौड़, लक्ष्मण कड़वासरा, मदन मेघवाल, सुषमा बारूपाल, राजेन्द्र मूंड, गजेन्द्र सांखला, यशपाल गहलोत, जियाउर रहमान आरिफ और राहुल जादूसंगत आदि ने मुलाकात कर फीडबैक दिया।
Published on:
11 Oct 2023 02:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
