बीकानेर

अना धिकृत डीलर शिप लेकर बेच रहे थे गाडि़यां, 50 वाहन सीज

कार बाजार में मिले चार पहिया वाहन अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए थे

बीकानेरOct 17, 2024 / 01:00 am

Hari

नोखा.कस्बे में अनाधिकृत डीलर की दुकान पर कार्रवाई कर दुपहिया वाहनों को सीज करती परिवहन विभाग की टीम।

डीटीओ ने तीन अनाधिकृत डीलरों पर की कार्रवाई, वाहनों का नहीं मिला कोई रेकॉर्ड
नोखा. बीकानेर. नोखा के जिला परिवहन विभाग ने बुधवार को शहर में तीन स्थानों पर अनाधिकृत डीलरों पर कार्रवाई की। इस दौरान बीकानेर रोड पर बाबा छोटूनाथ स्कूल के सामने संचालित अनाधिकृत शांति टीवीएस पर 26 दुपहिया वाहन सीज किए। इसके अलावा श्याम कार बाजार से 18 और बालाजी कार बाजार से 6 चार पहिया वाहन सीज किए गए। इन वाहनों के संबंध में किसी प्रकार का कोई रेकॉर्ड उपलब्ध नहीं पाया गया। कार बाजार में मिले चार पहिया वाहन अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए थे।
कार्यवाहक डीटीओ घनश्याम मीणा ने बताया कि आरटीओ के निर्देशानुसार नोखा में संचालित अधिकृत डीलर्स, सब डीलर व अनाधिकृत डीलर्स की मौके पर भौतिक जांच करने के बाद कार्रवाई की गई। इसमें एक अधिकृत डीलर भगवती मोटर्स नोखा का रेकॉर्ड संतोषप्रद पाया गया। इसके अलावा अनाधिकृत डीलर व कार बाजार में पाए गए वाहनों को मौके पर सीज किया। इसमें शांति टीवीएस के 26 दुपहिया वाहन और श्याम कार बाजार व बालाजी कार बाजार के 24 वाहनों को सीज किया। कार बाजार में पाए गए वाहन अवैध रुप से अन्य राज्यों के मिले। इन वाहनों की बिना ट्रेड लाइसेंस के कर चोरी कर खरीद-फरोख्त की जा रही थी। अनाधिकृत डीलर व कार बाजार में सीज वाहनों के कर वसूली के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान जारी रहेगा। कार्रवाई टीम में परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई, बलराज, गोपाल सिंह, उमाशंकर, कुंज बिहारी शर्मा आदि शामिल रहे। इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद अन्य राज्यों के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग भूमिगत हो गए। जहां पुराने वाहनाें का कार बाजार सजता था, वहां सन्नाटा पसरा हुआ मिला।
बिना ट्रेड लाइसेंस के डीलर वाहन नहीं दे सकते

कार्यवाहक डीटीओ मीणा के मुताबिक कंपनी के डीलर भी इस मामले में दोषी हैं। बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकानदार को डीलर वाहन नहीं दे सकते हैं। ऐसे में वाहनाें की बिक्री अवैध मानी जाती है। कुछ डीलर कमीशन की आड़ में संचालकों को गाडी देते हैं।

Hindi News / Bikaner / अना धिकृत डीलर शिप लेकर बेच रहे थे गाडि़यां, 50 वाहन सीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.