
दहेज प्रथा को नकारा, दूल्हे-दुल्हन ने पौधे लगाकर की वैवाहिक जीवन की शुरुआत
लूणकरनसर. कस्बे में गुरुवार को एक अनूठी शादी सम्पन्न हुई। जिसमें पहली बार सुमठणी के दौरान राजस्थानी पेय राबड़ी को प्रमुखता देते हुए बारातियों को राबड़ी पिलाई गई। इसके साथ शादी भी महज एक रुपया नारियल दहेज देकर सम्पन्न हुई। इसी कड़ी में जहां दूल्हे-दुल्हन और दोनों समधियों ने पौधे लगाकर सुमठणी की रस्म को यादगार बना दिया तथा बारात में शामिल लोगों को एक-एक फलदार पौधा दिया गया।
लूणकरनसर में गुरुवार नाथवाणा निवासी भैराराम गोदारा की पुत्री अभिलाषा गोदारा का विवाह शेरपुरा निवासी लालचंद हुड्डा (अध्यापक) के पुत्र संजय हुड्डा के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान संजय के पिता लालचंद और अभिलाषा के पिता भैराराम ने दहेज को नकारते हुए सबके लिए अनूठी नज़ीर पेश की।
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र द्वारा लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड से सम्मानित पर्यावरणविद प्रो. ण्श्यामसुंदर ज्याणी की अगुवाई में पश्चिमी राजस्थान के देहाती क्षेत्र में शादी के दौरान निषेध मानी जाने वाले पेय राबड़ी और हरियल पौधों को समठनी का हिस्सा बनाया गया। व्यंग्यात्मक कहावत श्राबड़ी भी केवै म्हांनै मेंढ़ै नीचे राखो अर्थात् राबड़ी कहती है कि मुझे मंडप के नीचे लाओ के मिथक को तोड़ते हुए लूणकरनसर में सुमठणी में ठीक मंडप के नीचे सामूहिक रूप से राबड़ी का सेवन किया। समधी को दूध का प्याला पिलाने की रस्म की जगह राबड़ी का प्याला पिलाने की रस्म शुरू की गई।
प्रो. ज्याणी के शब्दों में इसका मक़सद हमारे देशज भोजन को हमारी मुख्य रस्मों के साथ जोड़कर राबड़ी व अन्य भोजन को आगे बढ़ाना हैं।श् इस मौके पर भैराराम गोदारा ने कहा कि उन्होंने पारिवारिक वानिकी हरित विवाह के विचार को अपनाते हुए शादी समारोह में प्लास्टिक व डिस्पोजेबल चीजों का बिलकुल भी प्रयोग नहीं किया। गोदारा ने सभी बारातियों व रिश्तेदारों को फलदार पौधे भेंट कर उन्हें हरित सदस्य के रूप में अपने परिवार का हिस्सा बनाने का आग्रह किया है । आरपीएस नोपाराम भाखर, सांवतराम पचार, मोटाराम चौधरी, सुरेश गोदारा, पर्यावरण पाठशाला संयोजक खुमाणाराम सारण, ओंकारनाथ योगी, कविता ज्याणी, आकांक्षा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़, सोहनलाल झोरड़, मनीराम लेघा, देवीलाल गोदारा, गोरधन भादू, कंवरसेन नैण समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
Published on:
12 May 2023 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
