scriptवरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई | Patrika News
बीकानेर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई

तीर्थ यात्रा की दिखी ख़ुशी, ढोल की थाप पर झूमे  वरिष्ठ नागरिक।

बीकानेरOct 15, 2024 / 03:15 pm

नौशाद अली

Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums
1/5
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए फोटो नौशाद अली
Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums
2/5
बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम जाएगी। यात्रियों की भी व्यवस्थाए  देवस्थान विभाग की और से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिको के साथ परिजनों पर भी ख़ुशी देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर डांस करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। वही स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए फोटो नौशाद अली
Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums
3/5
रिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम के लिए यात्री ट्रेन से रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया । इस ट्रेन में बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम जाएगी। यात्रियों की भी व्यवस्थाए  देवस्थान विभाग की और से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिको के साथ परिजनों पर भी ख़ुशी देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर डांस करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। वही स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए फोटो नौशाद अली
Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums
4/5
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन में बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली, जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम धाम जाएगी। यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग की ओर से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ परिजनों के चेहरे पर भी प्रसन्नता देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। वहीं स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए। फोटो नौशाद अली
Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums
5/5
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम के लिए यात्री ट्रेन से रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.