जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार नवासी सुनील राजवंशी फैक्ट्री के कमरे में सो रहा था। गुरुवार रात को ठंड अधिक होने के कारण वह कमरे में कोयले वाली सिगड़ी जलाकर सो गया। सिगड़ी के धुएं से उसका दम घुट गया और मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक भरत सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की गई है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के अनुसार, मोमासर में हड़मान सिंह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान वहां रखे कपड़ों में हीटर से आग लग गई। कपड़ों के धुएं से पूरा कमरा भर गया, जिस कारण दम घुटने से वह अचेत हो गया। परिजन उसे लेकर पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में इंद्रा कॉलोनी निवासी सुरेश राजपुरोहित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।