श्रमिक कटेशराम उर्फ राकेश कुमार (19) पुत्र उमाशंकर राम चन्द्रवंशी एवं महेश कुमार (24) पुत्र स्व. परशुराम चौहान सोमवार की रात को पूगल रोड स्थित ओवरब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेल पटरियों के पास शराब बीयर की बोतल व अन्य खाद्य सामग्री मिली।
जिससे आशंका है कि दोनों रेल पटरियों पर शराब पार्टी कर रहे थे। नशे में धुत होने के कारण दोनों को लालगढ़ की तरफ से आती ट्रेन नजर नहीं आई और ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।