महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि जसवंतसर निवासी गंगाधर पुत्र दलीप सारण व पूनमचंद पुत्र रणवीर सारण बाइक पर महाजन की तरफ से जसवंतसर जा रहे थे। दोनों रिश्ते में भाई हैं। वहीं सामने से पीपेरा निवासी किशनलाल पुत्र आईदान व राजेश पुत्र ओमप्रकाश बाइक से महाजन की तरफ आ रहे थे।
आमने-सामने हुई टक्कर
दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं। लालेरा से पहले दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर (Bike Accident in Bikaner) हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बीकानेर के जसवंतसर निवासी गंगाधर सारण व पीपेरा निवासी किशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों बाइक क्षतिग्रस्त
वहीं पूनमचंद सारण व राजेश घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं दोनों घायलों को महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों बाइक राजमार्ग से दूर हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों की रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।ट्रक-बाइक की टक्कर में एक की मौत
वहीं नागौर रोड पर भट्टड़ केबल के पास बुधवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद में पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक श्रीबालाजी निवासी रतनाराम पुत्र हुकमाराम और उसका पुत्र भागीरथ बाइक पर नोखा से श्रीबालाजी जा रहे थे। रास्ते में ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह वीडियो भी देखें