12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायर कर ट्रेलर छीनने की कोशिश

bikaner news: मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीन ले गए बदमाश, दो गाडिय़ों में सवार होकर आए आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Trying to snatch the trailer by firing

Trying to snatch the trailer by firing

बीकानेर. नोखा. पारवा के पास कुछ बदमाशों द्वारा फायर कर ट्रेलर छीनने के प्रयास करने का मामला रविवार को थाने में दर्ज करवाया गया। पुलिस के मुताबिक माडिया के पूनमचंद पुत्र शंकरलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह २० सितंबर को रात करीब 9 बजे ट्रेलर लेकर नोखा से बीकानेर के लिए रवाना था।

पारवा से तीन किमी पहले उसके ट्रेलर को ओरवटेक कर एक गाड़ी ने आगे आकर रोकने का प्रयास किया। इतने में पीछे से दूसरी गाड़ी आती देखकर वह रवाना हो गए। उनके पीछे से गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने ट्रेलर के बराबर में आकर हवाई फायर किया तो उसने ट्रेलर को कृष्णा होटल पर रोक दिया।

बाद में दो गाडि़यों में जांगलू निवासी धर्माराम और ५-६ अन्य बदमाश नीचे उतरे। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर नीचे उतार लिया और मारपीट कर जेब में से तीन हजार रुपए निकाल लिए। उसने घायलवस्था में ही होटल की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


फायरिंग करने के आरोपियों को जेल भेजा
सूडसर. सेरूणा पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को न्यायालय ने रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। एसएचओ गुलाम नबी ने बताया कि बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट एवं स्वरूपदेसर निवासी प्रेम जाट को तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।

जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि गुरुवार को सेरूणा थाना क्षेत्र में दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर चोरी की गाड़ी में भाग निकले थे। पुलिस ने 60 किलोमीटर गाड़ी का पीछा कर ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को दबोचा था।