बीकानेर

बीकानेर के जूनागढ़ वर्ल्ड टूरिज्म डे पर झूमे सैलानी

पर्यटन दिवस पर झूमे सैलानी

Sep 28, 2024 / 01:34 pm

नौशाद अली

1/6
2/6
पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। फोटो नौशाद अली
3/6
पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। फोटो नौशाद अली
4/6
बीकानेर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ही जूनागढ़ में सजे रोबीलों श्याम जोशी एवं श्याम कल्ला के साथ पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। फोटो नौशाद अली
5/6
बीकानेर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ही जूनागढ़ तथा राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में देशी और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी में लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे रोबीलों श्याम जोशी एवं श्याम कल्ला के साथ पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। फोटो नौशाद अली
6/6
पर्यटन दिवस पर झूमे सैलानी : शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर बीकानेर के जूनागढ़ में पर्यटकों के ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया। विदेशी पर्यटक खुद ढोल बजाकर नाचते गाते नजर आए। फोटो नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर के जूनागढ़ वर्ल्ड टूरिज्म डे पर झूमे सैलानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.