पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा के निर्देश पर अवैध हथियार वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत सीओ सिटी किरण गोदारा के नेतृत्व में सीआई बहादुरसिंह, सीआई नरेन्द्र पूनिया की टीम बनाई गई। टीम ने 18 जून को हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र उर्फ भूपसा, विक्रमसिंह, भैरुंसिंह, दिनेश बिश्नोई, बसंत चौधरी एवं शुभम पारीक को पकड़ा था, इनके कब्जे से एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई थी। इस मामले में रिमांड पर चल रहे भूपेन्द्र ने पुलिस के समक्ष अवैध हथियार बेचने वालों के नाम उजागर किए।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी बजरंग कुमावत से पिस्तौल, कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी हड़माल से 32 बोर देशी पिस्तौल एवं मनीष कोचर से पिस्तौल बरामद किया। आरोपितों को पकडऩे में एसआई वेदपाल, एसआई जगदीश, एएसआई विजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल महावीर व सोमवीर की भूमिका अहम रही।
सीओ सिटी ने बताया कि बजरंग के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। मनीष के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस ने भूपेन्द्र की निशानदेही पर पिछले दिनों सोनगिरी कुआं क्षेत्र में की गई वारदात में इस्तेमाल की अवैध पिस्तौल को बरामद किया है।