बीकानेर

तीन जने प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार, एक को भेजा जेल

अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए छह आरोपितों में से चार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक को जेल भेज दिया गया

बीकानेरJun 21, 2017 / 10:20 am

dinesh kumar swami

illegal weapon case

अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए छह आरोपितों में से चार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक को जेल भेज दिया गया जबकि तीन को नयाशहर पुलिस ने एक अन्य मामले में प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। 
सीआई बहादुरसिंह ने बताया कि विक्रमसिंह उर्फ विक्की को जेल भिजवा दिया गया जबकि हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्रसिंह उर्फ भूपसा, दिनेश बिश्नोई एवं बसंत उर्फ सोनू चौधरी को सोनगिरी कुआं क्षेत्र में नरेन्द्र श्रीमाली के मकान में फायरिंग करने के मामले में प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया। 
रिमांड पर चल रहे भैरुंसिंह उर्फ रूपेन्द्र ने पुलिस के समक्ष कई लोगों के नाम उजागर किए है, जिन्हें पिस्तौल, रिवाल्वर व देशी कट्टे बेचे हैं। इस मामले में शुभम पारीक को पहले ही भेज भिजवाया जा चुका है। 
गौरतलब है कि रविवार को नयाशहर पुलिस ने भूपेन्द्र, भैरुंसिंह, दिनेश बिश्नोई, विक्रमसिंह, बसंत चौधरी व शुभम पारीक को अलग-अलग स्थानों से पिस्तौल व रिवाल्वर के साथ पकड़ा था। 

Hindi News / Bikaner / तीन जने प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार, एक को भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.