बीकानेर

चोर चढ़ा लोगों के हत्थे, पहले की जमकर धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

चोर चढ़ा लोगों के हत्थे, पहले की जमकर धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

बीकानेरMay 23, 2018 / 02:57 pm

dinesh kumar swami

Thief Arrested

नोखा. कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं मालानी बास में सोमवार की रात स्थानीय लोगों की जागरूकता से एक संदिग्ध चोर पकड़ में आया है। लोगों ने चोर को पकड़कर पहले तो धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक मनीराम बिश्नोई ने बताया कि वह किसी काम से बीकानेर गया था। उनकी पत्नी पीहर गई हुई थी। पीछे से उनका बंद मकान देखकर एक युवक ने चोरी करने का प्रयास किया।
 

पड़ोसियों की जागरूकता से घर में चोरी होने से बच गई और चोर भी पकड़ा गया। मौके से पकड़ा गया चोर नोखा का ही महेंद्र कुमार माली बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले मेें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी और ना ही पकड़े गए चोर के नाम की पुष्टि की। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोर से अन्य चोरियों का खुलासा भी हो सकता है।
 

मालाणी बास निवासी मेघाराम राव ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित मनीराम के बंद मकान में सोमवार की रात करीब दो बजे जैसे ही मकान का कूंदा तोड़ा गया तो आवाज से उनकी पत्नी की आंख खुल गई। इस पर पत्नी ने तुरंत उनको जगा दिया। बाहर आकर देखा तो सामने वाले घर में एक युवक हलचल करता हुआ नजर आया। उन्होंने शोर मचाया तो पास-पड़ौस के लोग एकत्रित हो गए।
 

शोरगुल सुनकर अंदर घुसा हुआ चोर भी बाथरूम में छिपकर बैठ गया। बाद में कुछ लोगों ने मकान के अंदर घुसकर चोर को पकड़कर बाहर निकाला और उसकी धुनाई कर डाली। इस दौरान किसी ने फोन कर पुलिस को बुला लिया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 

यहां दो माह में हो चुकी तीन चोरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मालाणी बास व भाटों का बास में दो माह में तीन बड़ी चोरी हो चुकी हैं। जिसमें जेठाराम जाट, पप्पू सोनी, श्यामलाल गौड़ के मकान से चोर लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए हैं। वहीं सोमवार की रात मनीराम बिश्नोई के बंद मकान में चोरी की नियत से घुसा युवक चोरी की वारदात को अंजाम दे पाता, इससे पहले वह पकड़ा गया।

Hindi News / Bikaner / चोर चढ़ा लोगों के हत्थे, पहले की जमकर धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.