बीकानेर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार के अंतर को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता है। चुनावी चर्चा जहां भी चलती है, पहला सवाल जीत का अंतर एक लाख से ऊपर रहेगा या एक लाख के अंदर, इस पर रहता है। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के गोविन्दराम मेघवाल भी राजनीति में लबे समय से सक्रिय हैं। ज्यादातर का मानना है कि इस बार हार-जीत का अंतर एक लाख के आसपास रहेगा।
पॉलिटेक्नि कॉलेज में 4 जून को सुबह 7 बजे मतों की गणना शुरू होगी। सुबह ईवीएम के वोटों की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती यहां पर की जाएगी। सुबह साढ़े दस बजे तक मोटे तौर पर तस्वीर सामने आने की उमीद है।