कार्मिक विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को एेसे 15 वर्ष की सरकारी सेवा कर चुके या 50 वर्ष की आयु पूरी होने वाले (जो भी पहले हो) कर्मचारी-अधिकारियों को तीन माह का नोटिस देकर अथवा तीन माह के वेतन भत्तों का भुगतान कर तुरंत प्रभाव से राज्य सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश दिए हैं।
मुख्य सचिव ओपी मीना की ओर से जारी आदेश के तहत सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में एेसे कार्मिकों व अधिकारियों की स्क्रीनिंग करनी होगी तथा तीन माह में अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई पूरी कर कार्मिक विभाग को जानकारी देनी होगी।