बीकानेर

दौड़ लगाकर पानी बचाने और स्वच्छता का संकल्प

स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन मैराथन का आयोजन

बीकानेरNov 12, 2016 / 12:29 am

dinesh kumar swami

Marathon

बूंद-बूंद पानी बचाने और स्वच्छता के संकल्प के साथ शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन मैराथन का आयोजन हुआ।
 सुबह सात बजे निर्धारित तीन स्थानों से प्रारभ मैराथन में सैकड़ों लोगों ने तख्तियों एवं बैनर्स के माध्यम से स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश दिया। मैराथन, कलक्ट्रेट परिसर में जनसभा में तब्दील हो गई।
कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। मैराथन में प्रशासन के विभिन्न विभागों के अलावा आरएसी तृतीय तथा दसवीं बटालियन, पुलिस मोटर ड्राइंिवग स्कूल, सेवंथ राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र, एमजीएस, कृषि तथा वेटरनरी विश्वविद्यालय के अलावा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद थे। 

Hindi News / Bikaner / दौड़ लगाकर पानी बचाने और स्वच्छता का संकल्प

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.