बीकानेर

गरीब का मेवा…मूंगफली से किसान और व्यापारी निहाल, सीजन सवा करोड़ बोरी के जाएगा पार

सीजन शुरू…बीकानेर अनाज मंडी में प्रतिदिन 4 हजार बोरी की आवक, गोटे में टिक्की का दाग नहीं। ऐसे में देश-विदेश में बीकानेरी मूंगफली की मांग अच्छी रहने वाली है।

बीकानेरOct 13, 2024 / 04:18 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर. गरीब का मेवा कही जाने वाली मूंगफली इस बार किसान और व्यापारी दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी। पिछले साल गोटे में टिक्की के दाग से विदेशों में माल नहीं जाने और खराब क्वालिटी का झटका दोनों ने झेला था। इस बार गोटा साफ है और क्वालिटी भी अच्छी। ऐसे में देश-विदेश में बीकानेरी मूंगफली की मांग अच्छी रहने वाली है।
प्रदेश की सबसे बड़ी मूंगफली मंडी बीकानेर में इस बार आवक भी 1.25 करोड़ बोरी को पार कर नया रिकॉर्ड बना सकती है। दो साल पहले एक करोड़ बोरी के कारोबार के साथ अनाज मंडी ने इतिहास रचा था।खेतों में अभी किसान मूंगफली निकालने का कार्य में लगे हुए है। ताजा निकली मूंगफली में नमी की मात्रा ज्यादा होने से इसका असर भावों पर पड़ रहा है। बीकानेर मंडी में रोजाना 4 हजार बोरी की आवक होने लगी है।
मंडी में बोली पर अच्छी क्वालिटी की सूखी मूंगफली 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रही है। यह भाव मूंगफली के सरकारी समर्थन मूल्य 6783 रुपए के ऊपर ही है। हालांकि नमी वाली और कालापन ले चुकी मूंगफली के भाव मंडी में 5500 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास ही है। व्यापारियों का कहना है कि अच्छी मूंगफली में उतारा 70-72 फीसदी रह रहा है। जो गुणवत्ता के लिहाज से अच्छा है।

सरकारी कांटा लगा तो भाव 7 हजार

व्यापारियों का कहना है कि सरकारी खरीद शुरू हो जाती है तो दीपावली पर मूंगफली की बम्पर आवक के समय भाव 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर ही रहेंगे। यह भाव किसान और व्यापारियों और गोटा-ऑयल मिल मालिकों दोनों के लिए अच्छे है। विदेशों से डिमांड आने पर भावों पर असर पड़ेगा। मंडियों में मूंगफली की आवक दीपावली के आस-पास जोर पकड़ लेगी। नवम्बर-दिसम्बर में कारोबार चरम पर रहेगा।

क्वालिटी इस बार अच्छी

अनाज मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई है। हालांकि अभी आ रही मूंगफली में नमी ज्यादा है। दीपावली आने तक बड़े व्यापारी माल खरीदने लग जाएंगे। पिछले साल के मुकाबले इस बार उतार और गोटे की क्वालिटी दोनों बेहतर है। बरसात अच्छी होने से कुआं के पानी के साथ वर्षाजल से मूंगफली पकी है। अच्छी मूंगफली के भाव तो अभी सरकारी समर्थन मूल्य के आस-पास ही रह रहे है।– मोतीलाल सेठिया, व्यापारी बीकानेर अनाज मंडी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / गरीब का मेवा…मूंगफली से किसान और व्यापारी निहाल, सीजन सवा करोड़ बोरी के जाएगा पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.