करवा चौथ के दिन नक्षत्र कौर ने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखकर मेहंदी रचाई, लेकिन उसका पति जगजीत सिंह निवासी एक बीएसएम अनूपगढ़ ही हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी के राउंड अप किए अन्य व्यक्तियों से छतरगढ़ थाने में पूछताछ कर रही हैं। मृतका की बहन बेअंत कौर ने उसकी बहिन को परेशान कर जान से मारने को लेकर पति, सास व ससुर खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
यूं जुटाए सुराग छतरगढ़ थाने के सिपाही रविंद्र कालेर, बिट्टू बिश्नोई, किशनलाल धतरवाल, मोहरसिह आदि की अज्ञात शव की बरामदगी के बाद आरोपियों की तलाश करने के लिए शव स्थल पर बरामद घास भूसे के आधार पर आरोपियों द्वारा काम में ली ट्रैक्टर ट्राॅली की ग्रामीण शरीफ खां के पहचान करने पर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद अनूपगढ़ के नजदीक गांव में पहुंचे और मृतका के ससुराल पक्ष तक पहुंचने के बाद नक्षत्र कौर के रूप में शिनाख्त की। इसके बाद पंजाब में परिजनों से संपर्क करने के बाद उनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। बीकानेर एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी कैलाश सादू के सुपरविजन में गठित खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला टीम ने घटना के बाद तीन दिन में हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल की।
लव मैरिज के छह महीने बाद की दूसरे पति ने हत्या पुलिस मुताबिक नक्षत्र कौर उर्फ गंगनदीप कौर की यह जगजीत सिह के साथ लव मैरिज के रूप में दूसरी शादी थी।इससे पूर्व पहली शादी करीब छह साल पहले मंगलदीप सिहहकुवावा पंजाब साथ हुई थी। पहले पति की मौत के बाद नक्षत्र कौर की बड़ी बहिन बेअंत कौर के ससुराल आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात रिश्ते में उसके देवर जगजीत सिंह से हुई। इसके बाद नक्षत्र कौर ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली।
पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज नक्षत्र कौर की बड़ी बहिन बेअंत कौर जेतोमंडी फरीदाबाद पंजाब निवासी ने सोमवार को पुलिस की सूचना के बाद बहन की शिनाख्त की और बहन के पति जगजीत सिंह, सास परमजीत कौर व ससुर विचित्र सिंह निवासी एक बीएसएम अनूपगढ़ के खिलाफ उसकी बहन साथ मारपीट कर परेशान करने का आरोप लगाया। घरेलू कलह के बाद 23 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया।