बीकानेर

भतीजे ने ही की बुआ के घर चोरी

कोटगेट पुलिस ने पकड़ा

बीकानेरJan 16, 2021 / 10:20 am

Jai Prakash Gahlot

भतीजे ने ही की बुआ के घर चोरी

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में दस दिन पहले धोबीतलाई में एक मकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। परिवादिया के भतीजे ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कोटगेट पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोटगेट थानाधिकारी संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू जिले के सरदारशहर वार्ड नंबर २४ निवासी रहमान (२५) पुत्र इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है मामला
दो जनवरी से चार जनवरी के बीच धोबी तलाई स्थित एक मकान में चोरी की वारदात हुई। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरात व करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ले गया। मकान मालिक यासमीन बानो अपने पीहर चूरू गई हुई थी। पांच जनवरी को वापस आई तक वारदात का पता चला। पीडि़ता ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया।
आरोपी भतीजा बनकर रह रहा था घर
एसएचओ राठौड़ ने बताया कि यासमीन के साथ उसका भतीजा सरदारशहर निवासी रहमान रह रहा था। वारदात के बाद से उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही थी। मामला दर्ज कराने भी वह पीडि़ता के साथ थाने में आया था। पुलिस को उस पर शक होने पर जांच-पड़ताल बारीकी से की। तब पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने थाने लाकर रहमान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का मामला बरामद कर लिया गया है।
यूं उगला राज
राठौड़ ने बताया कि आरोपी पीडि़ता के साथ रह रहा था। जो उसका रिश्ते में भतीजा था। वह उस पर पूरा विश्वास करती थी। ऐसे में घर की एक चाबी आरोपी के पास रहती थी। पीडि़ता दो जनवरी को रहमान के साथ अपने पीहर चूरू चली गई। अगले दिन रहमान अकेला बीकानेर आया और मकान की दूसरी चाबी से ताला खोलकर गहने व रुपए चोरी कर लिए और उन्हें किसी और स्थान पर छुपा दिए। बाद में वापस चूरू आ गया। वारदात का पता चलने पर वह बीकानेर आकर वापस पीडि़ता के साथ रहने लगा। वह पीडि़ता के साथ खुशी मोहम्मद बनकर आया था। पीडि़ता व पुलिस को उस पर शक न हो इसलिए वह बार-बार थाने में भी आता रहा।

Hindi News / Bikaner / भतीजे ने ही की बुआ के घर चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.