बीकानेर

आधे दिन तक मुय बाजार रहे बंद, पुराने शहर में कम ही दिखा असर

बीकानेर में आरक्षण को लेकर भारत बंद के आह्वान का बुधवार को मिला-जुला असर देखने को मिला

Aug 22, 2024 / 12:16 pm

नौशाद अली

1/5
बीकानेर में आरक्षण को लेकर भारत बंद के आह्वान का बुधवार को मिला-जुला असर देखने को मिला।बड़े बाजार में खुली दुकानें और खरीदारी करते लोग। फोटो नौशाद अली
2/5
NAUShAबीकानेर में आरक्षण को लेकर भारत बंद के आह्वान का बुधवार को मिला-जुला असर देखने को मिला। केईएम रोड व आस-पास के बाजार दोपहर तक पूरी तरह बंद रहे। जबकि पुराने शहर में तेलीवाड़ा व सर्राफा बाजार तक बंद का असर दिखा।। फोटो नौशाद अली
3/5
NAUShADबीकानेर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में आज विभिन्न संगठनों की ओर से किये गये भारत बंद के तहत संघर्ष समिति की ओर से केईएम रोड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान हाथ में नीले झंड़े लिये समर्थक आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध कर रहे थे फोटो नौशाद अली
4/5
NAUShADALबीकानेर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में आज विभिन्न संगठनों की ओर से किये गये भारत बंद के तहत संघर्ष समिति की ओर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते संगठनों के प्रतिनिधि।फोटो नौशाद अलीi
5/5
बीकानेर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में आज विभिन्न संगठनों की ओर से किये गये भारत बंद के तहत संघर्ष समिति की ओर से केईएम रोड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान हाथ में नीले झंड़े लिये समर्थक आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध कर रहे थे। बाद में जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इधर बंद का असर देखने के लिए जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि और एसपी तेजस्वनी गौतम कोटगेट पहुंचे। फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / आधे दिन तक मुय बाजार रहे बंद, पुराने शहर में कम ही दिखा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.