बीकानेर

बैठे-बैठे रिमोट से रंगीन हो रही झालर, सुर-संगीत भी बिखर रहा

इस बार रिमोट से संचालित होने वाली लाइटें रोशनी के बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं। कुछ बिजली झालरों में संगीत के सुर भी गूंजते हैं। ग्राहकों को भी रोशनी करने का यह अंदाज खूब भा रहा है।

बीकानेरNov 01, 2024 / 05:03 pm

Atul Acharya

दीपावली पर रोशनी से सजावट की परंपरा न सिर्फ पुरानी है, बल्कि हर साल इसमें कुछ नवाचार भी देखने को मिल जाते हैं। दीप जला कर रोशनी करने के साथ ही साल-दर-साल बिजली की झालरों से रोशनी का चलन बढ़ा। इसमें भी नवाचार खूब हुआ। सस्ती-टिकाऊ और फैंसी लाइटों का चलन बाजारों में दिखाई दिया। इस बार रिमोट से संचालित होने वाली लाइटें रोशनी के बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं। कुछ बिजली झालरों में संगीत के सुर भी गूंजते हैं। ग्राहकों को भी रोशनी करने का यह अंदाज खूब भा रहा है। लिहाजा, दीपावली पर घर हो या प्रतिष्ठान, दोनों को सजाने के लिए लोग ऐसी झालरों को ले रहे हैं।
बाजार में इस बार नई-नई टेक्नोलॉजी की लाइटें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। दीपक के साथ जलता खूबसूरत झूमर, रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाते बाजार, रिमोट से बंद होती जलती लाइटें…ऐसी ही आकर्षक लाइटें बाजार में सजी हुई हैं। रिमोट से बदलती रंगीन लाइटें और जगमगाते दीपक के साथ झालर व लड़ियां अपनी अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इनके दामों में वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन बिक्री में इजाफा ही हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले लाइटों की भी कई तरह की नई वेरायटी ग्राहकों को लुभा रही है। बाजार में बिकने वाली लाइटें अधिकतर दिल्ली से यहां आ रही हैं। इनकी खास डिजाइनों के साथ इनमें रंगीन एलईडी बल्ब लगाए गए हैं।
सोलर लाइट इस बार खास, पसंद आ रही रोप लाइटें डेकोरेशन लाइट शोरूम संचालक पवन देवाणी ने बताया कि इस बार बाजार में लाइटों की खूब वैरायटी उपलब्ध है। इस बार सोलर लाइटें ग्राहकों को लुभा रही है। इसके अलावा खासकर लड़ियों (छोटी-छोटी लाइट) के साथ-साथ रोप लाइटें भी पसंद की जा रही है। दुकानदारों के अनुसार रोप लाइटों की खास बात यह है कि यह जल्दी से खराब नहीं होती हैं। अगर हो भी जाती हैं, तो केवल एक मीटर तक ही होती हैं, जिसे हाथों-हाथ सही भी किया जा सकता है।
150 अलग अलग तरह की लाइटें
ऐसे तो बाजार में कई अलग-अलग तरह की लाइटें मौजूद हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा रोप लाइटें, झालर, रंगीन बल्ब, वॉल लाइटें, स्ट्रीप लाइटें, स्टार लाइटें, एलईडी लाइटें, झूमर, सिंगल लाइट, घूमने वाला बल्ब, अप-डाउन, फॉर वे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बाजार में 150 से अधिक एंटीक, क्रिस्टल, म्यूजिक झूमर भी काफी खास हैं।

Hindi News / Bikaner / बैठे-बैठे रिमोट से रंगीन हो रही झालर, सुर-संगीत भी बिखर रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.