scriptसरकार ने मांगी ऐसी जानकारी, खड़े हो गए शिक्षकों के कान, सता रहा इस बात का डर कि कहीं… | The government asked for such information that teachers' ears perked up, they were afraid that... | Patrika News
बीकानेर

सरकार ने मांगी ऐसी जानकारी, खड़े हो गए शिक्षकों के कान, सता रहा इस बात का डर कि कहीं…

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार के निर्देशों के बाद राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) से उनके जिले में एक ही चारदीवारी या परिसर में चल रहे एक से अधिक स्कूलों की जानकारी 28 अगस्त तक विभाग को मेल पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

बीकानेरAug 25, 2024 / 07:10 am

Brijesh Singh

सरकार की ओर से प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों का एक बार फिर एकीकरण करने की सुगबुगाहट है। दरअसल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार के निर्देशों के बाद राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) से उनके जिले में एक ही चारदीवारी या परिसर में चल रहे एक से अधिक स्कूलों की जानकारी 28 अगस्त तक विभाग को मेल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से शिक्षक संगठनों के कान खड़े हो गए हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं सरकार की मंशा इन स्कूलों को पूर्व की तरह एकीकरण करने की तो नहीं है। इससे पहले भी जब भाजपा की सरकार सत्ता में थी, तो उसने राज्य के हजारों स्कूलों का एकीकरण कर उन्हें मर्ज कर दिया था।
निर्देशानुसार सूचना पर जोर

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिले के शिक्षा अधिकारियों से जो सूचना चाही है, उनमें निर्धारित प्रपत्र में निर्देशानुसार ही सूचना अंकित किए जाने पर जोर दिया है। निर्देशों के अनुसार प्रपत्र के कॉलम संख्या 3 से 12 में एक ही परिसर या चारदीवारी में चलने वाले सबसे निम्न स्कूल यानी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्कूल में से जो भी हो, उसकी जानकारी अंकित करनी है। जबकि कॉलम संख्या 13 से 23 में अन्य प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, बालिका, उप्रावि, राउमावि, राबाउमावि तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की जानकारी देनी होगी। मॉडल स्कूल, संस्कृत शिक्षा के स्कूल, आवासीय स्कूल या निजी स्कूल अगर परिसर में संचालित हो भी रहे हैं, तो उनकी जानकारी नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं।
पहला कदम

इस बारे में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडेय का मानना है कि प्रारंभिक शिक्षा के एक ही परिसर या चारदीवारी में चल रहे स्कूलों की जानकारी लेना, सरकार का प्रारंभिक शिक्षा के एकीकरण तथा स्टाफिंग पैटर्न की दिशा में पहला कदम हो सकता है।

Hindi News / Bikaner / सरकार ने मांगी ऐसी जानकारी, खड़े हो गए शिक्षकों के कान, सता रहा इस बात का डर कि कहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो