हालांकि बीकानेरवासियों को पहले मंत्रिमण्डल के गठन के समय से ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कोई महकमा मिलने की उम्मीद थी। महकमा मिलना तो दूर डॉ विश्वनाथ मेघवाल के हाल ही में बने संसदीय सचिव के अलावा क्षेत्र के प्रतिनिधियों को कुछ हासिल नहीं हुआ है।
आमजनता में इस बात का भी रोष है कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को कोई मंत्रिमण्डल में कोई स्थान नहीं मिलने से क्षेत्र का वांछित विकास नहीं हो पाता है। और क्षेत्र की समस्याओं और वहां होने वाले जरूरत के विकास कार्यो की आवाज उठाने वाला भी कोई नहीं होता है।
यूं तो पिछली भाजपा सरकार में भी बीकानेर क्षेत्र से भी किसी भी जनप्रतिनिधि को मंत्रिमण्डल में कोई स्थान नहीं मिला।