पीबीएम चौकी के अनुसार श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील निवासी पालाराम के 12 वर्षीय पुत्र जसवीर को सड़क हादसे में घायल होने पर 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था। सात दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने बाद गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसका दम टूट गया।
अनुसार श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील निवासी पालाराम के 12 वर्षीय पुत्र जसवीर को सड़क हादसे में घायल होने पर 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था।
बीकानेर•Feb 03, 2017 / 08:41 am•
अनुश्री जोशी
troma center
Hindi News / Bikaner / सड़क हादसे में घायल 12 वर्षीय बालक की मौत