बीकानेर

सड़क हादसे में घायल 12 वर्षीय बालक की मौत

अनुसार श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील निवासी पालाराम के 12 वर्षीय पुत्र जसवीर को सड़क हादसे में घायल होने पर 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था।

बीकानेरFeb 03, 2017 / 08:41 am

अनुश्री जोशी

troma center

सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होकर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती श्री गंगानगर जिले के 12 वर्षीय बालक की गुरुवार देररात को इलाज के दौरान मौत हो गई ।
 पीबीएम चौकी के अनुसार श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील निवासी पालाराम के 12 वर्षीय पुत्र जसवीर को सड़क हादसे में घायल होने पर 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था।

 सात दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने बाद गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसका दम टूट गया।

Hindi News / Bikaner / सड़क हादसे में घायल 12 वर्षीय बालक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.