बीकानेर

कोहरे से दिन की शुरुआत, दोपहर में चटख धूप से राहत

बीकानेर शहर में छाया कोहरा

Jan 08, 2025 / 04:59 pm

नौशाद अली

1/4
बीकानेर शहर में मंगलवार को तड़के से कोहरा छाया रहा इस दौरान गजनेर रोड से निकलते वाहन और राहगीर। फोटो: नौशाद अली
2/4
सुबह कोहरे के साथ
बीकानेर में शहर में अलसुबह से कोहरे की चादर दिखाई दे रही है। गजनेर रोड से कोहरे निकलते साइकिल चालक फोटो नौशाद अली।
3/4
बीकानेर में सर्दी अपनी रंगत पर है। शहर में अलसुबह से कोहरे की चादर दिखाई दे रही है। गजनेर रोड से कोहरे निकलते हैं फोटो नौशाद अली।
4/4
बीकानेर शहर सुबह कोहरे के आगोश में रही। सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहा। उसके बाद चटक धूप खिली। शाम चार बजे से फिर धूप नर्म हुई और गलन का अहसास बढ़ गया। चित्र जूनागढ़ का है, जो कोहरे में सुबह दस बजे तक लिपटा रहा। फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / कोहरे से दिन की शुरुआत, दोपहर में चटख धूप से राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.