बीकानेर

धूल और बादलों का संगम कुछ देर बाद शुरू हुई बारिश

रेतीले बादलों का गुबार उठा, जिसने काफी देर तक आसमान को ढके रखा

Jul 05, 2024 / 01:09 pm

नौशाद अली

1/5
बीकानेर में गुरुवार को दोपहर बाद रेतीले बादलों का गुबार उठा, जिसने काफी देर तक आसमान को ढके रखा। रेत ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कुछ देर बाद शुरू हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। फोटो : नौशाद अली
2/5
धूल भरी आंधी
बीकानेर मे दिनभर तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम में खाया पलटा धूल भरी आंधी से निकलते वाहन चालक फोटो नौशाद अली
3/5
बीकानेर मे दिनभर तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम में खाया पलटा पब्लिक पार्क में बरसात के दौरान सड़क से गुजरते लोग फोटो नौशाद अली
4/5
बीकानेर मे दोपहर दो बजे तक तो बरसात की उमीद नजर नहीं आ रही थी। इसके बाद आकाश में धूल का गुबार छा गया। देखते-देखते तेज आंधी शुरू हो गई। इससे लोगों ने बरसात की उमीद छोड़ दी, लेकिन आंधी के पीछे ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में मध्यम बरसात में तब्दील हो गई। बरसात शुरू होने के साथ ही लोगों के चेहरे खिल गए। कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों ने बरसात में नहा कर मानसून का स्वागत किया। फोटो नौशाद अली
5/5
बीकानेर में तेज आंधी के बाद बारिश गुजरते लोग फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / धूल और बादलों का संगम कुछ देर बाद शुरू हुई बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.