scriptरोशनी से जगमगाया शहर, खूब छोड़े पटाखे और आसमान में दिखे आतिशबाजी के मनमोहक नजारे | Patrika News
बीकानेर

रोशनी से जगमगाया शहर, खूब छोड़े पटाखे और आसमान में दिखे आतिशबाजी के मनमोहक नजारे

बीकानेर मेंदीपोत्सव की रौनक

बीकानेरNov 04, 2024 / 11:56 am

नौशाद अली

Sparkling festival of lights on Diwali
1/7
चारू की परिवार के साथ दीपावली
टीवी कलाकार चारू आसोपा ने अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता के बल पर अलग स्थान बनाया है। चारू ने नाटक ये रिश्ता क्या कहलाता है, दिया और बाती, बालवीर, महादेव, कर्ण संगिनी, मेरेअंगने में, जीजी मां, अकबर बीरबल आदि नाटकों के माध्यम से ख्याति अर्जित की है। इस बार चारू बीकानेर में अपने परिवार के साथ दीपावली मना रही है। घर में दीपमालिका सजाती हुई। फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
2/7
बीकानेर में  देश में सभी नागरिक खुशियों के साथ त्यौहार मनाए इसके लिए बीएसएफ के जवान दिन रात सीमाओं को रक्षा में तैनात रहते है। इन जवानों को भी दीपावली पर घर जैसा माहौल मिले इसी के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर पहुंच और बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई। मंत्री मेघवाल ने जवानो के साथ पूजा अर्चना की और दीप जलाकर जवानो का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। बीएसएफ अधिकारियो और जवानो ने भी मंत्री के साथ आतिशबाजी कर उन्हें शुभकानाए दी। । फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
3/7
बीकानेर में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में दीपावली पर पटाखे चलाते बीएसफ के जवान। फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
4/7
बीकानेर में केन्द्रीय क़ानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल दीपावली पर अपने परिवार के साथ दीपोत्सव के साथ मनाएं फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
5/7
रंग बिरंगी रोशनियों से सजी हैरिटेज इमारतें
बीकानेर में दीपावली को लेकर शहर के बाजार और हैरिटेज इमारते रंग बिरंगी रोशनियों से सज गए है। रात्रि पर आकर्षक रूप से सजी इमारते और बाजार हर किसी के आकर्षण का केन्द्र रहे। बड़ी संख्या में शहरवासी इनको देखने पहुंचे। फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
6/7
बीकानेर में लक्ष्मी पूजन के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। घर-परिवार की महिलाओं ने अलसुबह घरों के मुख्य द्वार के आगे लाल मिट्टी से बनाए हुए गोवर्धन की अनुकृति पर गोबर से स्वास्तिक व अनुकृति बनाकर पूजा-अर्चना की फोटो नौशाद अली
Sparkling festival of lights on Diwali
7/7
रंगोली में उतरे मन के भाव, उकेरा राजस्थान पत्रिका
दीपावली पर्व पर हर घर, दुकान, बाजार और गली-मोहल्ले रंगीन रोशनी से जगमगा रहे है। घर-घर में दीपदान का क्रम चल रहा है। साफ-सफाई कर घरों को सजाया जा रहा है। विभिन्न रंगों की गुलाल से कलात्मक रंगोली सजाई जा रही है। रंगोली पर दीपमाला श्रृंगारित की जा रही है। कोचरों के मोहल्ले में एक मकान में अपने मन के भावों को रंगोली में उतारती महिलाए व रंगोली में उकेरा राजस्थान पत्रिका। फोटो नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / रोशनी से जगमगाया शहर, खूब छोड़े पटाखे और आसमान में दिखे आतिशबाजी के मनमोहक नजारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.