scriptअनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत | Patrika News
बीकानेर

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत

रविवार सुबह नोखा रोड एक निजी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित करवाकर वापस बीकानेर आ रहे थे। मुरली मनोहर गोशाला के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

बीकानेरOct 27, 2024 / 09:16 pm

Atul Acharya

गंगाशहर थाना इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार पलट गई, जिससे कार में सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसा मुरली मनोहर गोशाला के पास हुआ। पीछे आ रही गाडि़यों में सवार लोगों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकलवा कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा ने बताया कि गंगाशहर बोथरा चौक निवासी मुनीत पुत्र महेन्द्र बोथरा एवं रथखाना कॉलोनी निवासी लवीना बादलानी इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं। रविवार सुबह नोखा रोड एक निजी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित करवाकर वापस बीकानेर आ रहे थे। मुरली मनोहर गोशाला के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद कार तीन-चार पलटा खाकर सड़क किनारे गिर गई।
कार में सवार मुनीत और लवीना की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ शर्मा ने बताया कि मुनीत व लवीना की कार के पीछे से होटल से उनके अन्य दोस्त दूसरी कारों में आ रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने दोनों को कार से बमुश्किल बाहर निकाला। दोनों के सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें लगी हुई थीं। इस संबंध में मृतक मुनीत के बुआ के बेटे नई लाइन गंगाशहर निवासी विनय कुमार भूरा की ओर से दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Bikaner / अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो