महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब पहले टेस्ट देना होगा। अगर इसमें अनुत्तीर्ण हो गए, तो वापस हिंदी माध्यम स्कूलों में ही पढ़ाना होगा।
बीकानेर•Jun 29, 2023 / 02:23 pm•
Akshita Deora
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब पहले टेस्ट देना होगा। अगर इसमें अनुत्तीर्ण हो गए, तो वापस हिंदी माध्यम स्कूलों में ही पढ़ाना होगा। एक सप्ताह पहले शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए 22 जून तक आवेदन मांगे थे। इसे देखते हुए हिंदी माध्यम स्कूलों के अनेक पदों पर कार्यरत शिक्षकों ने आवेदन जमा करा दिए। इसमें शहरी के अलावा ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं। अब देखना यह है कि विभाग इन शिक्षकों को कब तक अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगाएगा। विभाग ने शिक्षकों के पदों का भी अब तक प्रकाशन नहीं किया है।
पांच दिनों में इतने आवेदन
गत 17 जून को शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों से आवेदन मांगे थे। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जून रखी गई थी। इन पांच दिनों में प्रदेश भर से 40 हजार आवेदन जमा हो गए हैं। इसमें शिक्षकों के अलावा अन्य पदों के कार्मिकों ने भी ऑनलाइन आवेदन जमा कराए हैं।
Hindi News / Bikaner / विद्यार्थियों को पढ़ाने से पहले ‘गुरुजी’ को देनी होगी ‘परीक्षा’