9 पद 68 अक्षर श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ के अनुसार नवकार जाप सपूर्ण पदों का 68 अक्षर व 9 पद का है। पांच करोड़ नवकार मंत्र जाप में श्रावक-श्राविकाएं नवकार का जाप सपूर्ण 9 पद का कर रहे हैं। इसके लिए जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वर के सानिध्य में श्रावक-श्राविकाओं को अभिमंत्रित माला, आसन, कार्ड व मंत्र जाप अनुष्ठान के लिए किट उपलब्ध करवाई गई। आचार्य के सानिध्य में बीकानेर में पहली बार पांच करोड़ नवकार मंत्र जाप का आयोजन चल रहा है। इसकी पूर्णाहुति 17 अक्टूबर को होगी।
इस मंत्र का चल रहा जाप श्रावक-श्राविकाओं की ओर से नवकार मंत्र णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, णमो लोए सव्वसाहूणं, एसो पंचणमुक्कारो, सव्वपावप्पणासणो, मंगलाणं च सव्वेसिं, पदमं हवइ मंगलं मंत्र का जाप हो रहा है।
एक परिवार एक कार्ड, प्रतिदिन 9 माला आवश्यक पांच करोड़ नवकार मंत्र जाप का आयोजन आचार्य के सानिध्य में व श्री जिनेश्वर युवक परिषद व श्री सुगनजी महाराज उपासरा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। ट्रस्ट मंत्री रतन लाल नाहटा व परिषद मंत्री मनीष नाहटा के अनुसार इसके लिए श्रावक -श्राविकाओं को परिवार अनुसार कार्ड व मंत्र जाप किट उपलब्ध करवाई गई। एक परिवार एक कार्ड उपलब्ध करवाया गया। मंत्र जाप में परिवार के एक सदस्य को प्रतिदिन 9 माला जाप आवश्यक किया गया। परिवार के एक से अधिक सदस्य भी मंत्र जाप कर रहे हैं। कार्ड में माला जाप की गणना अनिवार्य की गई है। 800 से अधिक कार्ड वितरित किए गए।
औसत 6.17 लाख मंत्र जाप प्रतिदिन नवकार मंत्र जाप के लक्ष्य अनुसार औसत प्रतिदिन 6 लाख 17 हजार 283 मंत्र जाप हो रहे हैं। इस तरह 81 दिनों में पांच करोड़ का लक्ष्य 17 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाएगा।