विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि दिसंबर में मुख्य परीक्षा 2025 एवं सेमेस्टर प्रथम एवं तृतीया के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाए जाने प्रस्तावित है। प्रो. चोयल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अपार या एबीसी आईडी से ही परीक्षा आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा।
इसको लेकर संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को सूचित किया गया है कि वह कॉलेज की वेबसाइट या नोटिस बोर्ड के माध्यम से परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित करें की डिजिलॉकर या अन्य किसी पोर्टल के माध्यम से अपार आईडी परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पहले बनवाए। इसके बिना ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं हो सकेंगे।