बीकानेर

छात्रों ने डिजाइन किया अफेक्टिव एआई, जारी हुई 2.40 लाख की वित्तीय ग्रांट

स्टार्टअप अफेक्टिव एआई प्रोजेक्ट के लिए तीसरे वर्ष के बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग छात्र सुमित पुरोहित, मयंक व्यास तथा युवराज हर्ष को 2.40 लाख रुपए की अनुदान राशि प्राप्त हुई है।

बीकानेरJan 15, 2025 / 09:06 pm

Atul Acharya

राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों के स्टार्टअप को वित्तीय सहायता, तकनीकी तथा प्रशासनिक स्तर पर मार्गदर्शन करके सफल एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए चयनित किया है। स्टार्टअप अफेक्टिव एआई प्रोजेक्ट के लिए तीसरे वर्ष के बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग छात्र सुमित पुरोहित, मयंक व्यास तथा युवराज हर्ष को 2.40 लाख रुपए की अनुदान राशि प्राप्त हुई है। इस वित्तीय सहायता से तीनों विद्यार्थी एक वेब डेवलपमेंट किट का विकास करेंगे। जो वेब डेवलपर्स को थ्रीडी वेबसाइट बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। अफेक्टिव एआई स्टार्टअप की स्थापना सुमित कुमार पुरोहित की ओर से अपने साथियों मयंक व्यास तथा युवराज हर्ष के सहयोग से की गई है, जो वेब डेवलपमेंट इंडस्ट्री में क्रांति लाने का उद्देश्य रखते हैं।
टीम इस अनुदान का उपयोग अपने वेब डेवलपमेंट किट को सुधारने और बाजार में थ्रीडी वेबसाइट समाधान लाने के लिए करेगी। इस स्टार्टअप को जयवीर सिंह शेखावत और जोया चौहान से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जो उनके उद्यम को आगे बढ़ाने में सहायक रहे हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओ. पी. जाखड़ ने कहा छात्रों की तकनीकी योग्यता तथा उनके बल पर हासिल उपलब्धियों पर बीटीयू परिवार को गर्व है। यह सफलता हमारे छात्रों की ओर से की गई मेहनत और रचनात्मकता तथा उनके मेंटर्स के समर्पित प्रयासों का नतीजा है।

Hindi News / Bikaner / छात्रों ने डिजाइन किया अफेक्टिव एआई, जारी हुई 2.40 लाख की वित्तीय ग्रांट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.