बीकानेर

Rajasthan News: राजस्थान के करीब डेढ़ करोड़ छात्रोें का बनेगा खास प्रकार का कार्ड, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Students Academic ID: राजस्थान में शिक्षक अथवा शाला स्टाफ को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। कप्यूटर पर एक क्लिक करके ही विद्यार्थी की शैक्षणिक यात्रा दिख जाएगी।

बीकानेरSep 28, 2024 / 04:01 pm

Suman Saurabh

Representational Image

बृजमोहन आचार्य
बीकानेर। किस विद्यार्थी ने कौन से स्कूल में कितनी कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके बाद वह किस राज्य अथवा किस स्कूल में अध्ययन करने के लिए गया है। बच्चे ने कब स्कूल छोड़ा या ड्रॉप आउट हुआ। ऐसी सभी जानकारियों के लिए अब किसी भी शिक्षक अथवा शाला स्टाफ को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। कप्यूटर पर एक क्लिक करके ही विद्यार्थी की शैक्षणिक यात्रा दिख जाएगी। इसके अलावा एक ऐसी आईडी भी बनाई जाएगी, जिससे विद्यार्थी स्वयं भी अपनी यात्रा को ट्रैक कर सकेगा।
यह शैक्षणिक आईडी न केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों की, बल्कि निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की भी बनेगी। स्कूल शिक्षा परिषद ने ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) पर काम शुरू कर दिया है। अपार के जरिए प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत एक करोड़ 64 लाख 20 हजार 447 विद्यार्थियों की 12 अंकों की आईडी बनाई जाएगी।

कैसे काम करेगा अपार

विद्यार्थी को एक डिजिटल फाइल ऑनलाइन अलॉट होगी, जिसका एक यूनिक नबर होगा। फाइल में विद्यार्थी की फोटो सहित सभी प्रकार के एकेडमिक रिकॉर्ड्स, खेल गतिविधियां तथा अन्य जानकारी संकलित रह सकेगी। अपार नबर यूनिक व परमानेंट रहेगा। इसे विद्यार्थी के आधार के साथ लिंक किया जाएगा। प्रत्येक छात्र की एक अद्वितीय और स्थाई 12-अंकीय आईडी बनाई जाएगी। यह छात्रों को रोजगार तक बेहतर पहुंच के लिए शैक्षणिक रिकॉर्ड आसानी से साझा करने में भी सहायक बनेगा।

सरकारी विद्यालयों के 78 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल

प्रदेश में 65,425 सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 45,685 तथा माध्यमिक शिक्षा के 19,740 विद्यालय हैं। इन दोनों वर्गों के स्कूलों में 78 लाख 20 हजार 447 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में 24,82,379 एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 53,38,068 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जबकि निजी स्कूलों की संया 45 हजार है और इनमें करीब 86 लाख विद्यार्थी अध्यनयरत हैं।
यह भी पढ़ें

प्रदेश में पहली बार :सभी मेडिकल छात्रों को कॉलेज लाइब्रेरी से घर ले जाने को मिलेंगी पुस्तकें

Hindi News / Bikaner / Rajasthan News: राजस्थान के करीब डेढ़ करोड़ छात्रोें का बनेगा खास प्रकार का कार्ड, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.