छात्र नेता भी हुए सक्रिय, लगे पोस्टर-बैनर कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन के साथ ही छात्र संघ चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी तक न ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित हुई है और न ही वोटर लिस्ट बनी है। लेकिन चुनाव के लिए अपनी दावेदारी कर रहे नेता अभी से ही मान-मनुहार करने में जुट गए हैं। मुख्य सड़क के पास पोस्टर और बैनर भी लगने शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई के गिरधारी कूकणा ने बताया कि विद्यार्थियों के सहयोग के लिए डूंगर कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाई गई है। एबीवीपी के ग्रामीण जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की कॉलेजों में भी हेल्प डेस्क लगाई जा रही है। एबीवीपी पूरे साल विद्यार्थियों के सहयोग के लिए तैयार खड़ी है। कुछ दिनों के बाद ग्रामीण कॉलेजों में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के लिए लगी कतारें दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर राजकीय डूंगर कॉलेज में लंबी कतारें देखने को मिलीं। कॉलेज प्रशासन की ओर से 10 खिड़कियों की व्यवस्था की गई थी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अब तक 916 विद्यार्थी दस्तावेजों का सत्यापन करवाने कॉलेज पहुंचे। इनमें बीए में 579, बीकॉम में 154 तथा बीएससी में 183 विद्यार्थियों ने सत्यापन करवाया। वहीं महारानी कॉलेज में बीए में 104, बीकॉम में 44 तथा बीएससी में 67 विद्यार्थियों ने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर में 25 और राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में 90 से अधिक विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए पहुंचे।