scriptभोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ किया भोजन | sp medical college doctors | Patrika News
बीकानेर

भोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ किया भोजन

आठ माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा।

बीकानेरJan 10, 2020 / 11:57 am

Jai Prakash Gahlot

भोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ किया भोजन

भोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ किया भोजन

बीकानेर. आठ माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधि डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि गुरुवार को पीबीएम परिसर स्थित भोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ भोजन किया।
प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. गौरव जोशी ने बताया कि धरने के दूसरे दिन भी सरकार ने इनसर्विस रेजिडेंट्स का अध्ययन अवकाश के संबंध में कोई आदेश जारी किया, जिससे इनसर्विस रेजिडेंट डॉक्टरों का आठ माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो सका है।

इससे रेजिडेंट चिकित्सकों में रोष है। चिकित्सकों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। डॉ. राधेश्याम नाई ने बताया कि अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ, बीकानेर शाखा एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी ब्रांच ने रेजिडेंट डॉक्टरों के आंदोलन को समर्थन दिया है। धरने पर डॉ. गौतम लूनिया, डॉ. विजय पूनिया, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. सुनील हर्ष, डॉ. महिपाल नेहरा, डॉ. सरोज, डॉ. बाल किशन, डॉ. जोगिंदर, डॉ. विक्रम, डॉ. कैलाश आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bikaner / भोजनालय के आगे प्रदर्शन कर मरीजों के रिश्तेदारों के साथ किया भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो