बीकानेर

एसपी मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा, प्रशिक्षण, पीजी की बढ़ाई सीटें, नया कोर्स शुरू

एसपी मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध चिकित्सालय में बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम पिछले वर्ष से शुरू किया गया है।

बीकानेरSep 04, 2017 / 09:38 am

अनुश्री जोशी

एसपी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीटों की बढ़ोतरी के साथ अब ढाई सौ सीटों की प्रवेश क्षमता है। अगले वर्ष से पैरा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स शुरू करने प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही एमडी ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन में नया पीजी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। एमडी मनो चिकित्सा में 2 से 3 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। एमडी निश्चेतन में 5 से 8 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। 33 चिकित्साधिकारी चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
 

इसी तरह चिकित्साधिकारियों को 6 माह का सोनोग्राफी प्रशिक्षण शुरू किया गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध चिकित्सालय में बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम पिछले वर्ष से शुरू किया गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज में शिक्षा संसाधनों की बढ़ोतरी के ये दावे किए हैं।
 

ब्लड बैंक का नवीनीकरण होगा
प्राचार्य की ओर से जारी दस्तावेजों में बताया गया है कि कॉलेज के चिकित्सकों, यूजी व पीजी के विद्यार्थियों ने मेडिकल साइंस पर राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्र्रेस में भाग लेकर 741 पब्लिकेशन्स, रिसर्च पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत किए हैं। पिछले तीन वर्षों में सहायक प्राचार्य, पैरामेडिकल एवं अराजपत्रित संवर्ग के 79 पदों पर नियमित भर्ती की गई। ब्लड बैंक में हनुमान प्रसाद चम्पादेवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ की लागत से ब्लड बैंक के उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य करवाया जाएगा।
 

बीकानेर के राजवीर का भारतीय टीम में चयन
काठमाण्डु (नेपाल) में 5 से 9 सितंबर तक होने वाली अंडर-16 साउथ एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में बीकानेर के राजवीरसिंह भाटी का चयन हुआ। इससे पहले राजवीरसिंह भाटी ने हैदराबाद में आयोजित यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की ओर से भाग लिया एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय अंडर-16 टीम का प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण के औरंगाबाद सेंटर में 24 अगस्त से 3 सितंबर तक लगाया गया। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राजवीर का चयन किया गया।

Hindi News / Bikaner / एसपी मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा, प्रशिक्षण, पीजी की बढ़ाई सीटें, नया कोर्स शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.