बीकानेर

100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की मालकिन हैं सिदि्ध कुमारी, पांच साल में दस गुना से ज्यादा बढ़ी

सिद्धि के पास तीन आवासीय भवन हैं। इनमें लालगढ़ पैलेस के पास करणी भवन पैलेस, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए, मुम्बई में जगमोहनदास मार्ग पर फ्लैट, जिसकी कीमत 27 करोड रुपए और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट, जिसकी कीमत 1 करोड़ 24 लाख रुपए बताई गई है।

बीकानेरNov 04, 2023 / 02:54 am

Brijesh Singh

100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की मालकिन हैं सिदि्ध कुमारी, पांच साल में दस गुना से ज्यादा बढ़ी

पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिदि्ध कुमारी ने शुक्रवार को नामांकन के साथ दाखिल किए शपथ पत्र में करीब 100 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। इसमें विरासतन सम्पत्ति के साथ जेवरात और जूनागढ़ का प्राचीन संग्रहालय भी शामिल हैं। उनके पास तीन आवासीय भवन हैं। इनमें लालगढ़ पैलेस के पास करणी भवन पैलेस, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए, मुम्बई में जगमोहनदास मार्ग पर फ्लैट, जिसकी कीमत 27 करोड रुपए और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट, जिसकी कीमत 1 करोड़ 24 लाख रुपए बताई गई है।

सिदि्ध ने खुद के पास हाथ में नकद 30 लाख रुपए होने बताए हैं। जबकि 16 करोड़ 52 लाख की चल सम्पत्ति में एफडी, शेयर, बैंकों में जमा और जेवरात का ब्यौरा दिया है। जूनागढ़ में प्राचीन संग्रहालय भी है। इसकी कीमत 3 करोड़ 67 लाख रुपए बताई है। विरासतन और स्वयं अर्जित भवन और भूमि की कीमत 85 करोड़ 75 लाख रुपए बताई है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में सालाना 14 लाख 75 हजार रुपए की आय बताई है।

व्यास की सम्पत्ति 58 लाख

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने नामांकन के साथ शपथ पत्र में खुद और पत्नी की कुल सम्पत्ति एक करोड़ रुपए की होने का ब्यौरा दिया है। इनमें स्वयं के पास 32 लाख की चल और 26 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है। जबकि पत्नी के पास 34 लाख की चल और 7 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति होना शपथ पत्र में बताई है। खुद के पास हाथ में नगद 45 हजार रुपए और पत्नी के पास 25 हजार रुपए होने बताए हैं। व्यास ने वर्ष 2021 में कोविडकाल के दौरान सदर थाने में दर्ज हुए चार मुकदमों का ब्यौरा दिया है। चारों में पुलिस अनुसंधान चल रहा है। इनमें एक धार्मिक स्थल के अवैध निर्माण को रोकने, इस मामले में ज्ञापन देने और अधिकारियों से वार्ता को लेकर विवाद संबंधी बताए गए हैं।

Hindi News / Bikaner / 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की मालकिन हैं सिदि्ध कुमारी, पांच साल में दस गुना से ज्यादा बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.