बीकानेर

SI Paper Leak: पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, 8 ट्रेनी SI सस्पेंड, जांच रिपोर्ट के बाद IG ने उठाया कदम

SI Recruitment Exam Paper Leak: बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इन आठ प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की विभागीय जांच चल रही थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है।

बीकानेरJan 06, 2025 / 11:18 am

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

Trainee SI Suspended: उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आठ प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में दो जनवरी को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेश में प्रशिक्षु उप निरीक्षक श्रीगंगानगर के करणपाल गोदारा, जगराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकिता गोदारा, बीकानेर की मंजू विश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी को निलंबित किया गया है।

इनमें से मंजू विश्नोई को बीकानेर व मंजू देवी को हनुमानगढ़ व अन्य को श्रीगंगानगर जिला आवंटित है। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 प्रशिक्षु एसआई को भी निलंबित किया जा चुका है।

चल रही थी विभागीय जांच

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इन आठ प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की विभागीय जांच चल रही थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है। इस संबंध में मुख्यालय को अवगत करा दिया है।

यह है मामला

वर्ष 2021 में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। नकल प्रकरण में एसओजी की ओर से जांच की गई। प्रदेशभर के कई प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद गिरफ्तारियां शुरू हुईं। अब तक 89 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 27 जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जबकि 62 न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
यह भी पढ़ें
9 और ट्रेनी SI सस्पेंड, जानें 10 महीने बाद क्यों हुई कार्रवाई?

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / SI Paper Leak: पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, 8 ट्रेनी SI सस्पेंड, जांच रिपोर्ट के बाद IG ने उठाया कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.