गौरतलब है कि कॉलेज में करीब एक हजार सीनियर विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कॉलेज में हर साल नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ रैगिंग रोकने के लिए सीनियर विद्यार्थियों को अवकाश पर भेज दिया जाता है। इस बार सभी सीनियर विद्यार्थियाें को 15 नवंबर से छात्रावास खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अगर कोई वरिष्ठ विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व के सालों में इस प्रकार की घटनाएं होती रही हैं। इन्हें रोकने एवं कॉलेज का वातावरण सकारात्मक बनाने के उद्देश्य से वहां का प्रशासन यह कदम उठाता है। इससे जूनियर विद्यार्थियों या नव प्रवेशितों में रैगिंग का भय न रहे। उनके घरवाले भी चिंता से मुक्त रहें।
छात्रावास खाली कराए जाएंगे
सीनियर मेडिकोज काे 15 नवंबर से छात्रावास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें छात्र और छात्राएं दोनों ही शामिल हैं। इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रहेगी। लेकिन जिन विद्यार्थियों की परीक्षा होगी, उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। – डॉ. गुंजन सोनी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज