सीआई मनोज माचरा ने बताया कि सोमवार रात उपनिरीक्षक मांगुराम सुदर्शनानगर में सालासर जनरल स्टोर पर पहुंचे, जहां दुकानदार विनोद अग्रवाल बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहा था। इस पर पुलिस ने पटाखों के १५० पैकेट जब्त कर दुकानदार गिरफ्तार किया। दूसरी ओर उपनिरीक्षक मोटाराम ने हल्दीराम प्याऊ के पास नापासर निवासी मनमोहन ब्राह्मण को पकड़ा। उसके पास एक थैले में पटाखे के ११० पैकेट भरे थे, जो बेचने के लिहाज से ले जा रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।